ग्रामीण, जख्मी उमेश यादव के ऑटो चालक पुत्र धनंजय कुमार और उसकी पत्नी बबिता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दंपती को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। युवक के गुदे में और महिला के पंजड़े में गोली लगी है।
सूचना पाकर नूरसराय पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी का फर्द बयान लेने में जुटी है। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही हैॅ।
जख्मी के पिता ने बताया कि उनका पुत्र ऑटो चालक है। देर शाम वह घर लौटा। पड़ोसी बदमाश कारु कुमार, मनीष कुमार बहू से छेड़खानी कर रहे थे।
जिसका विरोध पुत्र ने किया तो बदमाश फायरिंग करने लगे। अपने छत से बदमाशों ने उनके बेटे-बहृू को गोली मार दी। थानाध्यक्ष बिरेंद्र चौधरी ने बताया कि आपसी विवाद में घटना हुई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।