2020/11/07

होटल में महिला टीचर ने किया सुसाइड, तीसरे चरण के मतदान में लगी थी ड्यूटी...

BIHAR- हाजीपुर में एक होटल के कमरे में एक महिला की लाश फंदे से लटकी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस ने बताया कि दरभंगा की रहने वाली मृतक महिला पेशे से टीचर थी. कमरे में मिले पेपर से महिला की पहचान फातिमा के तौर पर हुई है. महिला तीसरे चरण के चुनावी ड्यूटी में बीएलओ के तौर पर तैनात थी . 

महिला के पति उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारी हैं. महिला अपना इलाज कराने के लिए दरभंगा से पटना जा रही थी. इस बीच वह हाजीपुर के एक होटल में रुकी थी. शुक्रवार को उसने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने घरेलू विवाद की वजह से महिला के आत्महत्या की आशंका जताई है.