हालांकि, एक साल से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर एलजेपी पीछे हटने को तैयार नहीं दिखी। हालांकि, एलजेपी के सभी विधायक पीएम मोदी को और मजबूत करेंगे।
पार्टी ने किसी भी फैसले के लिए अध्यक्ष चिराग पासवान को पहले ही अधिकृत कर दिया था। उधर, एनडीए के साथी भाजपा और जदयू आज किसी भी वक्त सीट बंटवारे की घोषणा कर सकती है।
बता दें कि इससे पहले एलजेपी संसदीय दल की बैठक शनिवार को होनी थी लेकिन पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ने की वजह से ये बैठक टालनी पड़ गई थी।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के दो अहम साझीदार भाजपा और जदयू ने कथित रूप से सीट-बंटवारे से संबंधित मुद्दों का लगभग समाधान कर लिया है। दोनों दलों के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान सभी विवादास्पद सीटों पर चर्चा की गई और एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकाल लिया गया है।