BIHAR-SITAMARHI-मेघपुर में कल शनिवार रात दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन रोकथाम में पहुची और विसर्र्जन करबाने के लिए दबाव बनाने लगे मामला हुआ बेकाबू प्रशासन ने चलाई गोली एक आदमी हुआ जख्मी इसपर पब्लिक में हुई आक्रोश और करने लगे रोड़ेबाजी दो पुलिस कर्मी हुआ जख्मी और आज पब्लिक में है जन आक्रोश हैं।
भिट्ठाओपी क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस व पब्लिक में जमकर भिड़ंत हो गई।हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया। इससे पहले उग्र ग्रामीणों की रोड़ेबाजी में कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालात नियंत्रण में है लेकिन, तनाव बना हुआ है। मेघपुर बाजार इलाके में गोरख टावर चौक पर दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस व पब्लिक में भिड़ंत की बात सामने आ रही है।
कहा जा रहा है कि यहां श्रीदुर्गा मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है। देवी-देवताओं की प्रतिमा का निर्माण हो रहा था। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोकथाम करने की कोशिश की।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रतिमा को उठवाकर जबरन विसर्जन कराने पर तुल गई। इससे बात बिगड़ी। ग्रामीण पुलिस से लड़ बैठे। पुलिसकर्मियों पर रोड़ेबाजी करने लगे। रात के अंधेरे में पुलिस ने खुद को घिरता देख जान बचाने के लिए गोलियां चलाईं।
इसमें मेघपुर गांव के स्व. पलक चौधरी के पुत्र राघवेंद्र चौधरी को गोली लग गई। उनका पैर जख्मी हो गया। पूजा समिति एवं ग्रामीणों की रोड़ेबाजी में सहायक अवर निरीक्षक ललन सिंह, पुलिसकर्मी अखिलेश्वर साह सहित अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
पुलिस का कहना है कि उसने जान बचाने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग की। जबकि, ग्रामीणों ने चार-पांच राउंड गोली चलाने की बात कही है।मौके से कुछ खोखे बरामद हुए हैं। घटनास्थल पर कई पुलिसकर्मी पहुँच कर जायजा ले रहें हैं।