इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से 15 अक्टूूबर से सभी स्कूलों को खोलने की छूट दी गई है। इस फैसले के बाद अटकलें तेज हो गई थी कि दिल्ली के स्कूोल भी खुल सकते हैं। हालांकि अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 सितंबर को जारी आदेश में 5 अक्टूतबर तक के लिए स्कूल बंद रखने को कहा था।अब इस प्रतिबंध को 31अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।
स्कूलों को खोलने से पहले सुरक्षा को लेकर नए दिशा-निर्देशों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। खबर के अनुसार सोमवार को गाइडलाइन्स जारी की जाएगी। अभी फिलहाल स्कूल बंद रहने पर पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। वहीं, कक्षा शुरू करने से पहले शिक्षक मास्क पहनने, समाजिक दूरी के नियम का पालन करने व सैनिटाइजर के प्रयोग को लेकर छात्रों को जागरूक करेंगे। साथ ही, जागरूकता के लिए स्कूल परिसर में भी पोस्टर, बैनर भी लगाए जाएंगे।