बताया जाता है कि बेना थाना क्षेत्र के धमौली गांव निवासी स्व. मुन्ना राय की पुत्री काजल कुमारी की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी भरत कुमार के साथ 19 अप्रैल 2018 में हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक दांपत्य जीवन ठीक-ठाक बीता।
इसी दौरान महिला ने एक बच्चे का जन्म दिया, जिसका नाम ऋषभ कुमार रखा गया। रविवार को थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए पहुंची काजल ने बताया कि उसके भैसुर वाल्मिकी धानुक जिनका देहांत हो चुका है। उनके दो बच्चे हैं।
मेरी गोतनी से ही मेरे पति से शादी रचा ली है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।