2020/10/04

समस्तीपुर DM ने रोसड़ा SDO कार्यालय के सभागार में कई चुनाव की समीक्षा बैठक

BIHAR-SAMASTIPUR-रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय के सभागार में समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के अध्यक्षता में  3 विधान सभा क्षेत्र के सभी BDO, सभी CO, सभी थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से नामांकन प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत ना हो, नामांकन को आये प्रत्यासियों को पहले कहाँ रुकना है।

 इसके साथ ही मतदान के दिन बूथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने,मतदाताओं को बूथों तक जानें में सुरक्षा व्यवस्था की उपलब्धता , बार्डर के इलाके में सघन वाहन जाँच अभियान,बूथों पर बिजली , पानी, शौचालय, रैंप, एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिशित कराने का निर्देश दिया। मतदाता जागरूकता अभियान की गति को बढ़ाने पर भी जोर दिया ।

 कोरोना काल मे इस चुनावी महापर्व पर प्रत्येक कार्यालय को सेनेटाइज करना , बूथों पर चुनाव के दिन सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिशित कराना, 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की पहले से ही खोज करना ताकि उनके घर तक वैलेट पहुँच सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए अनुमंडल कार्यालय के सभी कोषांगों की गहनता से जांच की और निर्देश दिया कि अविलंब सभी काउंटरों पर फ्लेक्स बैनर लग जाना चाहिये।

DM रोसड़ा के ढळा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं नीलमणि उच्च विद्यालय भिरहा के बूथों का भी निरीक्षण किया।इस बैठक में प्रशिक्षु IS विक्रम वीरकर,सिविल सर्जन समस्तीपुर सत्येंद्र कुमार गुप्ता , पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी , 

अनुमंडल निर्वाची  पदाधिकारी राहुल सिंह कौसिक, अनुमंडल पदाधिकारी सह RO ब्रजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोसड़ा अनुरंजन कुमार , अंचलाधिकारी रोसड़ा अम्बपाली यादव, हसनपुर RO जयचंद्र यादव, वारिसनगर RO अनुग्रह नारायण , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर , रोसड़ा थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के साथ ही हसनपुर एवं वारिसनगर के BDO,CO सभी थानाध्यक्ष, सभी DSP,  सभी SST बार्डर चेक पोस्ट  एवं सभी FST उड़नदस्ता टीम मौजूद थे।

INPUT-सिटी समाचार