2020/10/04

समस्तीपुर न्यायालय परिसर से लोडेड पिस्तौल के साथ युवक को पकड़ा, दे सकता था बड़ा घटना का अंजाम

BIHAR-SAMASTIPUR-व्यवहार न्यायालय परिसर से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रूदौली निवासी सहदेव राय के पुत्र शिवम यादव के रूप में हुई है। हालांकि उसका दूसरा साथी वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गया।

शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि व्यवहार न्यायालय परिसर के निकट हथियार से लैश कुछ युवक अपराध की साजिश कर रहे हैं। 

तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने उक्त स्थल से लोडेड पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाघ्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया गुप्त सूचना पर एक लोडेड पिस्टल के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है। आरोपित के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।