2020/10/04

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग पर युवक का शव मिलने से सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-MUZAFFARPUR-सकरा थाना क्षेत्र के मुज़फ़्फ़रपुर समस्तीपुर मार्ग के भुट्टा चौक के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। 

शनिवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने देखा कि सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी सकरा थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

मामले में सकरा थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। 

युवक की पहचान अहियापुर के अयाची ग्राम निवासी सन्नी कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल किया जा रहा है। आगे जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इधर स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंक देने की आशंका जताते हुए बताया कि एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा गया। युवक का दोनों पैर जंजीर से बांधकर मुंह में कपड़ा डालकर हत्या की गयी है।