2020/10/04

समस्तीपुर सड़क हादसा में एक अधेड़ की दर्दनाक मौत,सब्जी लेकर घर आने के दौरान हुई हादसा

BIHAR-SAMASTIPUR-विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर वार्ड 15 निवासी पलटू राय के करीब 42 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राय की मौत शुक्रवार की देर शाम सड़क हादसे में हो गई। 

बताया जाता है कि राजेश महमदपुर सकड़ा से सब्जी बेचकर अपने घर वापस आ रहा था। इस क्रम में गिरि टोल के समीप कोई वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। 

जिससे वह बेहोश होकर बगल के गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे स्वजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। 

थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती ने बताया कि शव को पुलिस कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। इधर, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।