कपड़ा व्यवसायी हरदासपुर के धरनीपट्टी निवासी अंजय राय ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि रविवार की दोपहर वह अपने कपड़े की दुकान के बाहर खड़ा थे और उसका भाई दुकान के अंदर बैठा था। इतने में पल्सर पर सवार दो अपराधी आया और पीछे बैठा अपराधी उन पर पिस्तौल से फायरिग किया। हालांकि गोली नहीं लगी।
कितु जब भगदड़ मची तो अपराधी फरार हो गए। व्यवसायी ने बताया कि 17 सितंबर को उन्होंने बुल्गानीन चौक पर कपड़े की दुकान खोली थी। दर्ज प्राथमिकी में एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त भी बनाया गया है।
उसने बताया कि इससे पूर्व भी उनके घर में एक घटना घट चुकी है, जिसमें उनके भाई की हत्या कर दी गई थी। दिए गए आवेदन में उचित कार्रवाई करने तथा जानमाल की सुरक्षा करने का की मांग की गई है।