2020/10/05

समस्तीपुर में ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड,आम के पेड़ से लटका मिला शव

BIHAR-SAMASTIPUR- थाना के रायपुर पंचायत स्थित मोगलानीचक वार्ड 11 स्थित एक आम गाछी में  एक युवक ने फांसी लगाकर sucide कर ली है। मृतक की पहचान खानपुर थाना के अमसौर निवासी भगलू सहनी के पुत्र रामबाबू सहनी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। 

जो आमगाछी से लगभग 1500 फीट की दूरी पर स्थित स्व.महेंद्र सहनी का दामाद था। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामबाबू नशापान करता था। इस कारण इधर जमीन भी बेच रहा था। साथ हीं कुछ जमीन पर उधार भी ले रखा था।

 उसके इस व्यवहार से आजिज आकर रामबाबू के पिता भगलू सहनी ने 2 अक्टूबर को मोगलानीचक गांव स्थित अपने समधियाना आया और 3 अक्टूबर को किशनपुर स्थित निबंधन कार्यालय जाकर अपने पोते के नाम सभी जमीन लिख दी।

 इसकी जानकारी होने पर 4 अक्टूबर की सुबह रामबाबू अपने ससुराल पहुंचा और अपने पिता से जमीन लिखने की बात को लेकर कहा-सुनी कर आत्महत्या की धमकी देते हुए घर से चला गया। 

इसकी सूचना रामबाबू के पिता भगलू सहनी ने स्थानीय सरपंच को दी थी। वहीं रविवार की सुबह मजदूर जब कृषि कार्य के लिए खेत जा रहे थे तो आम के पेड़ से लटका हुआ शव देखा तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीण और मृतक के परिजन उक्त स्थल पर पहुंचे तो शव की शिनाख्त रामबाबू सहनी के रूप में हुई।

वहीं मृतक के पिता भगलू सहनी ने थाना में यूूडी केस दर्ज कराया है।इस घटना को लेकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की करवाई में जुट गई।

Input-jagran