BIHAR-SAMASTIPUR-वारिसनगर थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक के सतमलपुर स्थित धोबी घाट से इंटर की छात्रा का शव बरामद हुआ है।
शव की शिनाख्त कुसैया गांव निवासी लक्ष्मी महतो की पुत्री रूबी कुमारी (17 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने बताया कि रूबी मुक्तापुर स्थित सुन्दर सिंह उच्च विद्यालय में इंटर की छात्रा थी तथा 2 अक्तूबर की सुबह समस्तीपुर किताब लाने गई थी।
समस्तीपुर से उसने घर पर मोबाइल भी किया था कि आने मे कुछ विलंब हो जाएगा। परंतु संध्या तक उसके घर नही पहुंचने पर परिजन मथुरापुर ओपी में एक आवेदन देकर खोज-खबर लेना शुरू किया।
इस दौरान उन्हें किसी ने बताया कि एक लड़की मथुरापुर स्थित बूढी गंडक के पुराने पुल से नदी में कूदी थी। इसकी सूचना मिलते ही सभी नदी किनारे खोज शुरू कर दिया था।
इस दौरान उक्त स्थल पर शव बरामदगी की सूचना पर सभी वहां पहुंचकर शव का शिनाख्त किया। इधर, विधि व्यवस्था प्रभारी अनि नागेश्वर प्रसाद पलिस बल के साथ वहां पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं।पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।