गुरारू थाना क्षेत्र में मिले शव की पहचान रोशनगंज थाना के आंजन गांव के राजेश कुमार, पिता रामसेवक प्रसाद के रूप में हुई है। मृतक का मूल घर बांकेबाज़ार थाना के रोरीडीह गांव में बताया जाता है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक फिलहाल मदन पुर (औरंगाबाद) में डेरा लेकर पत्नी के साथ रहता था। उसकी पत्नी मदन पुर में ही शिक्षिका का कार्य करती हैं।
सोमवार की सुबह आसपास के ग्रामीण जब एसएच की ओर निकले तो कार को देखकर उनको कुछ शक हुआ। जब उनलोगों ने पास जाकर देखा तो कार में शव देखकर उनके होश उड़ गए। उसका गला रेत दिया गया था।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है ।