BIHAR-SAMASTIPUR- रोसड़ा थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण और आदर्श आचार संहिता को देखते हुए सादगी से दुर्गा पूजा के उत्सव को मनाने का निर्णय लिया गया।
शहर के बड़ी दुर्गा स्थान में जुटने वाली भीड़ को किस तरह नियंत्रित किया जाए इस पर भी चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया कि किसी भी पूजा स्थल में पंडालों का निर्माण, लाउडस्पीकर , लाइटिंग का परमीसन नहीं होगा और इसका कड़ाई से पालन किया जाना है।
नवरात्र के दौरान सामाजिक दूरी मां के दर्शनों के लिए मंदिर में प्रवेश द्वार पर भीड़ ना लगाने का भी निर्णय लिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने पूजा कमिटियों के सदस्यों को बताया कि जो लोग भी दर्शन करने आते है और यदि मास्क नहीं लागतें हैं तो उन्हे मंदिर में प्रवेश नहीं करने ढिया जाय।
उपस्थित अन्य वक्ताओं ने बताया कि बड़ी दुर्गा स्थान की मान्यता सबसे अधिक है एवं शरद नवरात्र पर इस बार सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा लेकिन सभी लोग इसका अनुपालन करेंगे।
इस बैठक में रोसरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार , रोसरा थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय, शंभू प्रसाद सिंह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उपेंद्र नारायण पोद्दार प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष कपिल देव साहनी जदयू जिलाध्यक्ष अति पिछड़ा वर्ग संतोष राय भाजपा नेता दिनेश झा भाजपा नेता अनीश राज जिला भाजपा प्रवक्ता ललन सिंह भाजपा नेता घनश्याम राय भाजपा नेता प्रवीण कुमार मुखिया लालटेन पासवान मुखिया जीवाश्म तो मुखिया एवं मोहन पटवार नगर भाजपा अध्यक्ष उपस्थित थे।
इनपुट-सिटी समाचार