मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पैना में अवैध हथियार की फैक्टरी संचालित हो रही है।
इसी के तहत पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सअनि आलोक कुमार अमल, सअनि मु. हबीबुल्ला अंसारी, के नेतृत्व में छापेमारी दस्ते ने पैना स्थित मु. नकीर पिता मु. समसुल के घर पर छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस को उसके घर की तलाशी के दौरान मु. नकीर पिता समसूल साकिन पैना व मु. गुफरान पिता मु. अली साकिन सपरदह थाना पुरैनी दोनों को अवैध हथियार तथा हथियार बनाने वाले उपकरणों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दो लोग घर की चारदीवारी फांद कर भाग निकला। जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, मैगजीन, दो पिस्टल का मैगजीन, एक अद्र्ध निर्मित मैगजीन, अद्र्ध निर्मित देसी पिस्टल एक, एक देसी कट्टा, सहित हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए।
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। तथा इसमें और लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती तेज कर दी गई है।
जिले को चार अर्धसैनिक बलों कंपनी दे दी गई है। जो जिले के चारों विधानसभा में पुलिस के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में मदद करेंगे।पुलिस ने बताया कि इसकी सूचना बहुत पहले मिल गई थी। लगातार नजर रखी जा रही है।