आवेदन के माध्यम से पीड़ित ने बताया कि मेरा खाता ग्राहक सेवा केंद्र रहुआ में गिरजा देवी के नाम से संचालित है। खाता में कुल ₹56000 जमा था।
जिसमें से मेरे द्वारा 5 सितंबर 2020 को ₹3000 निकासी की गई से शुरू किया मौजूद था। 29 सितंबर 2020 को मै खाते से ₹2000 निकासी को लेकर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मोहम्मद कैसर रिजवी के आ गया।
उन्होंने बताया कि आपके खाता से 25 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक लगातार ₹10000 कुल 40000 रुपया नाजायज तरीके से निकाल लिया गया है।
इस पर महिला ने ग्राहक सेवा संचालक को बताया कि मेरे खाते के बारे में आपके अलावा किसी की जानकारी नहीं है तो मेरे खाता से ₹40000 कैसे निकल गया।
इस बात पर मोहम्मद कैसर रिजवी पिता मोहम्मद गुलाम मुस्तफा ग्राम रहुआ थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर के सीएसपी संचालक गुस्सा में आकर बोला जहां जाना है जाओ। कोई मुझे कुछ बिगाड़ नहीं सकता।
महिला ने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सीएसपी संचालक मोहम्मद के शहर रिजवी ने अन्य व्यक्तियों के मेल से मेरा ₹40000 खाता से अवैध ढंग से निकाल लिया है। इसी को लेकर महिला ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट