BIHAR-SAMASTIPUR- हाथरस बलात्कार व हत्या की घटना के विरोध में गांधी जी की मूर्ति स्टेशन चौक से बाबा भीमराव अंबेडकर मूर्ति तक अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति,एसएफआई,डीवाईएफआई एवं दलित शोषण मुक्ति मंच की ओर से न्याय मार्च का आयोजन किया गया।
हाथरस के कलेक्टर ,एसपी के बर्खास्तगी,पीड़िता परिवार को पूर्ण सुरक्षा ,आरोपी को विशेष न्यायलय गठन कर तीन महीना में सजा देने की मांग की गई।
नारा लगाते हुए प्रतिरोध मार्च अम्बेडकर मूर्ति पहुंचा।जहां न्याय मार्च को महिला समिति कीराज्य नेत्री नीलम देवी, मृदुला कुमारी, डीवाईएफआई के जिला अध्यक्ष भोला राय, एसएफएआई के जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार, सीटू के कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में मनोज कुमार गुप्ता,अनुपम कुमार,रामप्रकाश यादव,मीणा देवी,पवन पासवान,अनिल कुमार,राम प्रवेश राम सागर पासवान, उमेश मल्लिकसहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
INPUT- मनोज कु गुप्ता