2020/10/03

समस्तीपुर-खातियानी आवासीय भूमि बचाने व जान की सुरक्षा को लेकर पीड़ित ने बिथान थाना अध्यक्ष एवं डीएसपी रोसड़ा से लगाई न्याय की गुहार

BIHAR-समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल बिथान थाना क्षेत्र के बिथान निवासी नीलम देवी पति दुखो मुखिया ने खतीयानी आवासीय भूमि बचाने व जान माल की सुरक्षा को लेकर विथान थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

पीड़ित ने आवेदन के माध्यम से बताया कि खाता संख्या 209 नया खेसरा 2434 रकबा 7 डिसमिल मेरी खतीयानी  जमीन है। जिस पर राम लेख मुखिया, सुमित्रा देवी, उदगार मुखिया यह सब लोग  जबरदस्ती मेरे जमीन पर मकान बनाना चाहता है। 

यह लोग मेरे भूमि को हड़पना चाह रहा है। कभी भी मेरे साथ कोई अनहोनी घटना घट सकती है। इसी को लेकर पीड़ित ने  थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट