जहां उन्होंने ओपी प्रभारी प्रेम प्रकाश आर्या सहित ओपी में तैनात पदादिकारी और सिपाही को फिटनेस का पाठ पढ़ाया। इसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया । पीटी ड्रेस कोड में डीएसपी को दौड़ता देख स्थानीय लोग एकबारगी चौंके भी ।
इस दौरान डीएसपी दिनेश कुमार पांडये ने ओपी प्रभारी प्रेम प्रकाश आर्या को विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक बूथों पर पूर्व में अशांति फैलाने वाले लोगों पर 107 की कार्रवाई करने, सीसीए, आर्म्स की रिकवरी, पेंडिंग वारंट के त्वरित निष्पादन, शराब कारोबारी पर विशेष नजर रखने के साथ उपद्रवियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया ।
कहा, पुलिस को हमेशा फिट रहना चाहिए। फूर्ति के साथ भाग रहे बदमाशों को दबोचा जा सके। इस सिद्धांत को फ्लो करने वाले डीएसपी फिटनेस के प्रति बहुत ही सजग हैं । प्रत्येक दिन सुबह चार बजे या शाम के सात बजे दलसिंहसराय के महावीर चौक से विद्यापति नगर स्टेशन दौर लगाते हैं ।
वहीं रविवार को वह अनुमंडल के किसी न किसी थाने के प्रशिक्षु दरोगा, पुलिस पदाधिकारी और सिपाही को अपने साथ दौर लगबाते हैं । हालांकि इसके लिए ये जरूरी नहीं को सभी पदादिकारी उनके साथ पूरा दौर लगाए ।
वो बताते हैं कि अपनी क्षमता के अनुसार सभी दौड़ते हैं । क्योंकि पुलिस फिट रहना चाहिए । सिपाही भर्ती से लेकर सेना और दरोगा भर्त्ती की तैयारी करने वाले दर्जनों युवा भी उनके साथ दलसिंहसराय से विद्यापति नगर रेलवे स्टेशन तक दौड़ते हैं ।
Input-jagran