2020/10/05

समस्तीपुर में फाइनेंस कंपनी में घुसकर 14.59 लाख रुपये लूटे, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के बिनगामा चौक स्थित एलएंडटी फाइनेंस कंपनी की शाखा में सोमवार सुबह करीब दस बजे घुसकर अपराधियों ने 14 लाख 59 हजार रुपये लूट लिये। अपराधियों ने लूट की इस घटना को कार्यालय में मौजूद एकलौते कर्मी मनोज कुमार शर्मा को हाथ-पांव बांधकर अंजाम दिया। 

लूट की सूचना मिलने पर मोहनपुर ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच की। इस बावत ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद लगता है। फिलहाल कंपनी के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

इधर, कंपनी के कर्मी मनोज कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अन्य दिनों की तरह अपने कार्यालय में बैठा कार्य निबटा रहा था। उसी दौरान करीब दस बजे मास्क लगाये एक युवक पहुंचा और कहा कि पैसा जमा करना है। उसके यह कहने पर कि अभी पैसा जमा नहीं हो रहा है, उसने अपने हाथ में लिये नीले बैग से पिस्टल निकाल मेरे माथे में सटा दिया।

 फिर गमछा से मेरे हाथ और जूते के फीते से पैर बांध दिया। उसके बाद तिजोरी की चाबी छीन उसमें रखे 14 लाख 59 हजार 80 रुपये लेकर फरार हो गया। बाद में सूचना पर पहुंची ओपी पुलिस कर्मी मनोज कुमार शर्मा को मोहनपुर ओपी ले गयी। पुलिस उससे लूट के मामले में गहरायी से पूछताछ करने में जुटी है।