-->

Breaking News

समस्तीपुर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से लड़की की मौत, गांव में मचा कोहराम

BIHAR-SAMASTIPUR-ROSERA थाना के बटहा गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीया एक बच्ची की मौत हो गई। उसकी पहचान गांव के MAHESH RAM की पुत्री KHUSBHU KUMARI के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा हैं कि जलावन चुनने के लिए गांव के ही एक बगीचा किनारे गई थी। जहां धोखे से पांव फिसलने के कारण वह पानी भरे गड्ढे में चली गई। आसपास के कई लोगों ने जब उसे डूबते देखा तो गड्ढे में कूदकर बाहर निकाला। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। और उसकी मौत हो गई।इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी अम्बपाली यादव ने परिजनों को सांत्वना दी।आपदा राहत का लाभ देने का भी आश्वासन परिजनों को दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं