घटना फुलवारीशरीफ थाना के फुलिया टाेला में हुई। 25 साल का abhishekh फुलिया टाेला में ही किराए के मकान में रहता था। abhishek मूल रूप से जहानाबाद के कुर्था का रहने वाला था। उसके चाचा प्रह्लाद कुमार भी aims में गार्ड हैं।
घर वालाें से गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार काे वह किराए के करकटनूमा मकान में कुर्सी के सहारे चढ़ा और गमछा को करकट के बांस और गर्दन में बांधकर कुर्सी से कूद गया।
पड़ोस के लोगों ने लटकते अभिषेक को देखा ताे शोर मचाया पर तब तक उसकी माैत हाे गई। परिजन बिना police काे सूचना दिए उसका शव लेकर चले गए।