पटना में पसंद की लड़की से शादी नहीं कराने पर की खुदकुशी,एम्स में था गार्ड अभिषेक
BIHAR-PATNA से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं.AIMS का गार्ड Abhishek kumar अपने पसंद की लड़की से शादी करना चाहता था पर घर वाले तैयार नहीं थे। शनिवार काे उसने पिता से बात भी किया कि अगर मेरी पसंद की लड़की से शादी नहीं कराए ताे जान दे देंगे।
घटना फुलवारीशरीफ थाना के फुलिया टाेला में हुई। 25 साल का abhishekh फुलिया टाेला में ही किराए के मकान में रहता था। abhishek मूल रूप से जहानाबाद के कुर्था का रहने वाला था। उसके चाचा प्रह्लाद कुमार भी aims में गार्ड हैं।
घर वालाें से गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार काे वह किराए के करकटनूमा मकान में कुर्सी के सहारे चढ़ा और गमछा को करकट के बांस और गर्दन में बांधकर कुर्सी से कूद गया।
पड़ोस के लोगों ने लटकते अभिषेक को देखा ताे शोर मचाया पर तब तक उसकी माैत हाे गई। परिजन बिना police काे सूचना दिए उसका शव लेकर चले गए।
कोई टिप्पणी नहीं