-->

Breaking News

टिकटॉक से प्यार चढ़ा परवान, झारखंड की लड़की पहुंची बिहार,मंदिर में शादी रचाता प्रेमी युगल

BIHAR-NALANDA-भले ही भारत सरकार ने चीनी apps tiktok पर पावंदी लगा दिया हो लेकिन इसी tiktok ने दो प्रेमी जोड़ों को एक कर दिया है।

दोनों प्रेमी जोड़े tik tok के जरिए मिले और फिर दोनों नालंदा जिला के सोहसराय स्थित एक मंदिर में शादी  रचा ली. यह शादी पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है.

धोला कुआं में दोनों की हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से मंदिर में शादी रचवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. युवक-युवती के परिजनों ने कहा कि हम लोगों ने इस शादी के माध्यम से लोगों को दहेज मुक्त विवाह करने का संदेश दिया है.

बताया जा रहा हैं कि jharkhand के कतरास गढ़ की रहने वाली suma kumari और nalanda जिले के सलेमपुर इलाके का golu kumar की पहचान tik tok के माध्यम से हुई और ये पहचान फिर प्यार में बदल गया.

 परिजनों को जब इन दोनों के प्यार के बारे में पता चला तो शुरुआती दौर में परिजनों ने दोनों को एक होने में रुकावट डाली.

बताया यह भी जाता है कि परिजनों द्वारा शादी से इंकार कर दिया गया था जिसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े अपने घर से भागकर dhanbad चले गये और dhanbad railway station पर sucide करने का प्रयास कर रहे थे.

 इसी दौरान स्थानीय यात्रियों ने दोनों को बचाकर इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन भी दोनों के प्यार आगे झुक गए जिसके बाद राजी खुशी से दोनों की सोहसराय स्थित सूर्य मंदिर में शादी रचा दी गई.




कोई टिप्पणी नहीं