-->

Breaking News

भागलपुर में SBI मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बेगूसराय में थे पोस्टेड,जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-BHAGALPUR जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। अपराधियों ने SBI के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। SBI मैनेजर AJANT KUMAR CHAUDHARI BEGUSARAI के बरौनी रिफायनरी CAMPUS स्थित SBI की शाखा में पोस्टेड थे।

 ये घटना का मामला bhagalpur जिले के बिहपुर में शनिवार की देर रात बगडी rail ओवर ब्रिज के समीप घटी। सुबह में लोगों ने उनका शव देखा तो police को सूचना दी। bank मैनेजर madhepura के रहने वाले थे।

SBI मैनेजर AJANT KUMAR CHAUDHARI BEGUSARAI से bhagalpur लौट रहे थे। वे प्राय: हर शनिवार को bhagalpur आ जाते थे। bhagalpur में उनका परिवार भाड़े के मकान में रहता है। उनके पिता madhepura कोर्ट में वकील हैं। सूचना मिलने पर परिवार के लोग अभी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। police मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना को दुश्मनी से जोड़कर देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं