-->

Breaking News

समस्तीपुर से बड़ी खबर, पुलिस ने 384 कार्टन शराब लदी ट्रक को पकड़ा, ड्राइवर फरार

BIHAR-SAMASTIPUR जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के samastipur-मुसरीघरारी मुख्य मार्ग पर बी.एलौथ पंचायत के निकट शुक्रवार की देर रात मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने एक ट्रक पर लदी 17952 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। 

गुप्त सूचना मिली थी कि मुसरीघरारी होते हुए samastipur की ओर ट्रक (mp 09 hf 3518) से शराब की बड़ी खेप samastipur की ओर जाने वाली है। सूचना मिलते ही police उक्त स्थल पर पहुंचे। police की गाड़ी को देख ट्रक driver ने ट्रक को खूब तेजी से samastipur की ओर ट्रक लेकर भागने लगा। 

Police जीप छोड़कर एक bike सवार युवक को रुकने का इशारा किया। इसके बाद उक्त bike से शराब लदे ट्रक का पीछा करने लगे। आगे जाकर ट्रक driver ने police से अपने को घिरता देख ट्रक को सड़क पर छोड़ कूदकर सड़क किनारे जंगल में अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।

 Police ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर खलासी को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद police ने ट्रक की तलाशी लेनी शुरू की। तलाशी में ट्रक में चावल की भरी बोरे में शराब के कार्टन ढके हुए मिले। police ने ट्रक को थाना पर लाया। 

थाना पर पूछताछ के दौरान उक्त खलासी ने बताया कि वह bangal से शराब लेकर patna होते हुए samastipur के लिए चला था। 

खलासी की पहचान राजस्थान प्रांत के arwal जिला अंतर्गत रामगढ़ थाना निवासी surendra singh के रूप में की गई है। शराब की कुल मात्रा 384 कार्टन एवं 4543 लीटर बताई गई है। police ने fir दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं