-->

Breaking News

समस्तीपुर में युवक की मर्डर,आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ किया विरोध प्रदर्शन एवं सड़क जाम

BIHAR-SAMASTIPUR-VIBHUTIPUR-थाना के तेलसर चौर से 45 वर्षीय युवक का शव पोखर के भिंडा से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।मृतक की पहचान मोहम्मदपुर सकरा पंचायत के RAJO PASWAN के रूप में की गई है। 

इस मामले में मृतक का पुत्र JITENDRA KUMAR ने थाना में FIR दर्ज कराते हुए गांव के ही MANJAY KUMAR को आरोपी बनाते हुए आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम आरोपी ने पिता घर से बुलाकर ले गया था। 

देर रात गांव के लोगों द्वारा सूचना शव पड़े होने की मिली। उसने आरोप लगाया है कि मेरे पिता को घर से बुलाकर MURDER कर दी गई है। 

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर police पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए samastipur hospital भेज दिया।

लाश घर आते ही ग्रामीणों ने शव के साथ दलसिंहसराय-rosera पथ को जाम कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। 

Police मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर करीब 4 घंटे बाद जाम समाप्त कराया। इस घटना को लेकर police छानबीन में जुटी हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं