MUNGER में विशेष अभियान में 8 नक्सली समेत 10 गिरफ्तार,हथियार और गोलियां बरामद
गिरफ्तार नक्सलियों में हार्डकोर नक्सली PUNEET MANDAL और नक्सलियों को हथियार एवं गोलियों की आपूर्ति करने वाले पूर्व नक्सली DABLU चौरसिया हैं।
MUNGER SP LIPI SINGH के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में हथियार और गोलियां भी बरामद की गई हैं।
LIPI SINGH ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर बहादुर कोड़ा द्वारा नए युवकों को संगठन से जोड़ने तथा हथियार एवं विस्फोटक सामग्री जमा करने की कार्रवाई हो रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
मंडल POLICE पदाधिकारी तारापुर PANKAJ KUMAR के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया। STF के अभियान दल और ARG जमालपुर की भी मदद ली गई तथा शामपुर ओपी अंतर्गत भैंसाकोल जखराज स्थान मोड़ पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गयी।
POLICE को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लिए विस्फोटक और अन्य घातक हथियार लेकर कुछ लोग ऋषिकुंड पहाड़ पर आने वाले हैं और उन हथियारों तथा विस्फोटकों को नक्सली एरिया कमांडर बहादुर कोड़ा को सौंपा जाना है।
भैंसाकोल जखराज स्थान के पास छापामारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मी एंबुश लगाकर बैठे रहे और नक्सली समूह के सदस्यों के आने का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान डंगराचक की ओर से कुछ लोग आते दिखे। पहले से वहां मौजूद POLICE और STF के जवानों ने 8 लोगों को पकड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं