दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने 9 बाईक के साथ 9 लोगों को किया गिरफ्तार
BIHAR-SAHARSA- जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के पतरघट बाजार के रहीम टोला बस्ती में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में पतरघट police ने घटनास्थल से 9 लोगों को गिरफ्तार करते 9 bike जब्त किया।
जानकारी के अनुसार, मो.उस्मान एवं मो. एजाज के बीच भाड़े के मकान को खाली कराने के कारण विवाद में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना हुई थी।
उसी विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे मो.जफीर भी बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। दोनों पक्षों के बीच जुटे बाहरी बदमाशों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए दहशत फैलाया गया था।
सदर DSP RAJESH KUMAR के नेतृत्व में पतरघट एवं सौरबाजार POLICE ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पतरघट ओपी अध्यक्ष AJEET KUMAR ने बताया कि गोलीबारी की घटना में घटनास्थल से बेलदौर खगड़िया थाना क्षेत्र के कुम्हरैली निवासी मो. सद्दाम, मो. मनसूद, मो. बेचन, मो. राजा, YOGENDRA PAUDAR, सोनवर्षा (काशनगर) ओपी क्षेत्र के पालरही निवासी मो. बरकत, बसनही थाना क्षेत्र के गोदरमा निवासी बादशाह KUMAR SHARMA, VIKASH KUMAR SHARMA एवं सोनवर्षा थाना क्षेत्र के अरसी निवासी प्रभाष राणा उर्फ BRAJESH YADAV को गिरफ्तार किया है।
वहीं घटनास्थल से POLICE ने 9 BIKE भी जब्त किया है। साथ ही गिरफ्तार लोगों के आपराधिक गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट-रितेश हन्नी@सहरसा
कोई टिप्पणी नहीं