216 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी चढ़ा बिहार पुलिस के हत्थे
BIHAR-SAHARSA- जिले के महिषी थाना police ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
महिषी थाना में पदस्थापित SI BRAJENDRA KUMAR के नेतृत्व में POLICE बल ने शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर ISHAWR CHAUDHARI के घर पर RED किया।
RED में POLICE ने 6 कार्टन में बन्द 216 बोतल शराब बरामद किया। POLICE ने शराब के साथ कारोबारी ISHWAR CHAUDHARI को भी ARREST कर लिया।
महिषी थानाध्यक्ष RAJESH KUMAR ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार आरोपी सहित उसके भाई नर्मदेश्वर चौधरी पर FIR दर्ज किया गया है।
शराब कारोबार में शामिल दूसरा आरोपी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए POLICE लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि बरामद शराब को जब्त कर गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्ट-रितेश हन्नी@सहरसा
कोई टिप्पणी नहीं