बड़ी खबर-RRB NTPC भर्ती परीक्षा ,1.4 लाख पदों के लिए 15 दिसंबर से शुरू होगा CBT,पूरा शेड्यूल जल्द
वीडियो में rrb के co और चेयरमैन वीके यादव ने exam date का ऐलान किया और कहा, 'कुल 140640 रिक्तियां हैं जो एनटीपीसी के तहत भरी जा रही हैं। आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल कैटगरी और लेवल-1 के लिए 2019 आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी.
इन पदों के लिए लिए अभ्यर्थियों से 1 से 31 मार्च 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। हमने ने आवेदन पत्रों की जांच कर ली है लेकिन कोरोना के कारण exam नहीं करा पाए हैं।
सभी तीन कैटेगरी के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर के बाद शुरू की जाएंगी। जल्द ही परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।'
1.4 लाख पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या - CEN 01/2019 23 फरवरी 2019 को जारी किया गया था। इसमें आरआरबी लेवल -1 में एक लाख पद हैं जबकि 35277 पद ntpc के तहत भरे जाएंगे।
Railway ने बताया कि इससे पहले जून में परीक्षाएं आयोजित कराने की योजना थी, जिसे बाद में सितंबर तक टाल दिया गया था। लेकिन कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब यह exam दिसंबर में कराई जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं