युवक की पहचान राहुल सिंह, औरंगाबाद (बिहार) के नबीनगर थाना क्षेत्र निवासी के रूप में की गई। राहुल बालू उठाव के कारोबार से जुड़ा हुआ था। उसकी हत्या किसने और क्यों की, इस बारे में पुलिस जांच में जुटी हुई है। युवक के पेट में गोली लगने का निशान मिला है। वहीं, जिस कार में शव मिला, वो गाड़ी भी राहुल की ही है।
पुलिस के अनुसार, औरंगाबाद में घर लौटने के दौरान उसका अपहरण कर लिया गया था। परिजनों ने इसकी जानकारी नबीनगर थाना में भी दी थी। इसी बीच देर रात पलामू में उसके ही कार में युवक की लाश बरामद की गई।