मुकदमा करने वाले राकेश कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंगना ने एक आपत्तिजनक पोस्ट ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पू की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की केवल अफवाहों के दम पर लड़ना जानती है।
उन्होंने खुद पर लगाए गए आरोप का हवाला देते हुए आगे लिखा कि अगर कोई यह सिद्ध कर दे की उन्होंने किसानों को आतंकी कहा तो वे माफी मांग कर हमेशा के लिए ट्विटर छोड़ देंगीं। राकेश कुमार के अनुसार इस ट्वीट से समाज व धर्म विशेष की भावनाओं को भावनाएं आहत हुई हैं। यहां पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू बताया गया है।
कंगना अपने कई ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहीं हैं। हाल में उन्होंने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप को भी जमकर निशाने पर लिया है। उन्होंने अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में एफआइआर के बावजूद अभी तक कार्रवाई नहीं होने पर भी सवाल उठाए हें। कंगना ने यू-ट्यूबर साहिल चौधरी को जेल भेजे जाने को लेकर भी ट्वीट किया था।
साहिल ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अपने वीडियोज में कुछ बड़ी बॉलीवुड हस्तियों तथा महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए थे। कंगना ने इसपर ट्वीट किया कि किसी ने साहिल पर एफआइआर दर्ज कर दी और महाराष्ट्र सरकार के काम पर सवाल उठाने के लिए उसे तुरंत जेल भेज दिया गया। लेकिन पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर काफी दिनों पहले ही दुष्कर्म के आरोप में एफआइआर दर्ज करवाई है और वो खुला ही घूम रहा है। क्या है ये सब?
कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा तोर से उठाया था। इसके बाद अब वे बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बेबाक बोल रहीं हैं। इस दौरान वे महाराष्ट्र सरकार की आंखों की किरकरी बनी हुईं हैं।