2020/09/30

अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, दो की मौत, एक की हालत नाजुक

BIHAR-KATIHAR-कटिहार में आज सुबह हुए सड़क दुर्घटना में दो बच्‍चे की मौत हो गई। इस हादसे में एक के घायल होने की भी सूचना है। घटना के बाद गुस्‍साए लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। स्‍वजन काफी रो रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए अस्‍पताल भेज दिया है। घायल का इलाज स्‍थानीय अस्‍पताल में किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह सोनैली- सालमारी सड़क मार्ग पर पचगाछी गांव केसमीप तेज गति से आ रही पिकअप ने साइकिल पर सवार तीन बच्चों को रौंद दिया। घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। 

गंभीर रूप से जख्मी तीसरे बच्चे को चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक उनासो पचगाछी निवासी निमाई सिंह के 10 वर्षीय पुत्र गुड्डु कुमार सिंह अपने भाई 12 वर्षीय राजा कुमार सिंह तथा गांव के ही मंटू सिंह के 12 वर्षीय पुत्र सपन कुमार सिंह के साथ सालमारी बाजार आ रहा था। 


विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने साइकिल सवार बच्चों को कुचल दिया। घटना में  गुड्डु व सपन की मौके पर ही मौत  हो गई। जबकि मृतक गुड्डु का भाई राजा कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक पिकअप सहित भाग निकला।

जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी दयशंकर तिवारी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। 

कदवा अंचलााधिकारी ने मृतक बच्चे के स्वजन को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि का  चेक दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। घर में मातमी सन्‍नाटा पसरा हुआ है। लोग मृतक के स्‍वजन को सांत्‍वना दे रहे हैं।