2020/09/30

मुंगेर पुलिस को लगातार तीसरे दिन मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार के साथ तस्कर अरेस्ट

BIHAR-बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में हथियारों की डिमांड बढ़ सी गई है। पुलिस की छापेमारी में लगातार बरामद होते हथियारों की खेप कुछ यही कहानी कहती है।
 अवैध हथियारों के लिए बदनाम बिहार के मुंगेर में एक बार फिर पुलिस के हाथ हथियारों का बड़ा जखीरा लगा है। इस कार्रवाई में पुलिस ने हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

मुंगेर की पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार तस्कर के पास से 7.65 एमएम की पांच पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद हुए हैं। सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तारापुर और खड़गपुर क्षेत्रों में कुछ तस्कर हथियार लेकर डिलीवरी करने जाने वाले हैं। 

सूचना के बाद खड़गपुर, तारापुर और असरगंज थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग लगाई गई तथा एसडीपीओ तारापुर को कार्रवाई की मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया। तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया.

चेकिंग के दौरान तारापुर थानाध्यक्ष को एक संदिग्ध बाइक भागते हुए मिली। गंगटी पुल के पास तारापुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की गई लेकिन मोटरसाइकिल पर पीछा बैठा युवक भागने की कोशिश करने लगा।

 पुलिस ने खदेड़ कर भाग रहे युवक को पकड़ा तो गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुतुरखाना निवासी अमन कुमार के तौर पर की गई। उसके थैले की तलाशी लेने पर पांच पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद किया गया।

गिरफ्तार तस्कर अमन कुमार पहले भी तीन बार जेल जा चुका है और मुंगेर में बड़े हथियार तस्कर के तौर पर उसकी गिनती होती है। वह दूसरे जिलों में भी हथियार तस्करी के नेटवर्क को संचालित करता है। फिलहाल अमन कुमार के खिलाफ तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसने कुछ और हथियार तस्करों के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।