2020/09/04

बिहार से इस वक्त बड़ी खबर,महिला सिपाही ने की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-ARARIYA जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
Arariya जिले के सिमराहा थाना में कार्यरत एक महिला constable का शव उनके आवास पर फंदे से लटकता मिला। आशंका जताई जा रही है कि किसी बात से परेशान होकर sucide कर ली।इस घटना की सूचना मिलते ही police में  हड़कंप मच गया।

मृतक 25 वर्षीया श्रुति kumari munger की रहने वाली थी। वर्ष 2018 बैच की जवान श्रुति इसी साल दो फरवरी को सिमराहा थाना में योगदान दिया था। 

वह शादीशुदा थी। 4 वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। लेकिन उसे कोई संतान नही था। उनका private आवास सिमराहा थाना के पास ही है। 

इस घटना की सूचना मिलते ही police छानबीन में जुटी हुई हैं।

Arariya के sp हृदय कांत तिवारी ने जानकारी दी कि एक महिला सिपाही की डेड बॉडी मिली है. Police इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला hospital में भेजी है.