2020/09/04

BIHAR-CM नीतीश के जिले में खूब लग रहे बार बालाओं के ठुमके! उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

BIHAR-NALNDA जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
लॉक डाउन के बीच आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम दिख रहा हैं। लोग लगातार लॉकडाउन का उलंघन करते नजर आ रहे है ।

 ताजा मामला रहुई प्रखंड के इमामगंज गांव का है । जहाँ वार बालाओं के नृत्य का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 यह वीडियो मंगलवार की रात का बताया जा रहा है । गणेश पूजा के समापन के मौके पर शौक से चूर युवाओं द्वारा मनोरंजन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस दौरान गांव के युवाओं द्वारा नर्तकियां को एक घर मे बुलाकर उससे जमकर ठुमके लगवाए गए। वार बालाओं के नृत्य में ये लोग इस तरह खो गए कि न तो दो गज दूरी रही न मास्क पहनना ।

 नाच के दौरान मारपीट की भी घटना हुई है। इधर थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने इस तरह के आयोजन की जानकारी नहीं रहने की बात बता अपना पल्ला झाड़ लिए ।

कई इलाकों में तो मजमा भी लग रहा है और Bar Girls के ठुमके भी लग रहे हैं. इधर थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.
विज्ञापन

आपको बता दे कि इसी जिले में कई बार कोरोना वायरस लॉक डाउन के बीच कई बार नाच प्रोग्राम किया जा चुका हैं।।अभी तक करवाई नही हो सकी।