2020/09/04

बिहार में भोजपुरी गाने की धुन पर राइफल लहराते युवक का वीडियो वायरल

BIHAR-GAYA जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।Bhojpuri song के धुन पर एक युवक के राइफल लहराने का  Video viral हो रहा है. 

जानकारी के अनुसार यह video वजीरगंज के govind pur इलाके का है. ये video किसी बच्चे की छठी के दौरान आयोजित समारोह का है जिसमें कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

 इस video में युवक के साथ ही परिवार की महिलाएं भी dance करती नजर आ रही हैं. पर जिस तरह की अश्लील song बजाते हुए हथियार लगाया जा रहा है उसे कहीं से सही नहीं ठहराया जा सकता है.

इस मामले में वजीरगंज थाना की पुलिस ने कहा है कि वे वीडियो की जांच कर रहे हैं और आरोपी की शिनाख्त होने पर कानून सम्मत कार्रवाई करेंगे.