घटना को लेकर मंगलवार की सुबह वीडियो वायरल हुआ। इसमें प्रेमी को कोई लाठी-डंडे से तो कोई मुक्का व पैर से पिटाई कर रहा है। घटना को लेकर प्रेमी के परिजन के ओर से गांव में पंचायत भी बुलाई गई। लेकिन, इस पंचायत में प्रेमिका के परिजन नहीं पहुंचे।
इसके कारण पंचायत स्थगित कर दिया गया। इसके बाद पूर्व मुखिया रामजी मंडल के पहल पर प्रेमी व प्रेमिका के परिजनों के साथ वार्ता की गयी।
पूर्व मुखिया ने बताया कि दोनों के परिजन के सहमति पर मामला को रफा-दफा कर दिया गया हैं। प्रेमी के पिता बाबूलाल साह ने बताया कि मामले को शांत कर दिया गया है। इस मामले में अब किसी को शिकायत नहीं है।
बताया गया है कि प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी सोमवार की देर रात छप्पर के रास्ते प्रेमिका के घर में प्रवेश किया। इसी बीच प्रेमिका के घरवालों की नींद खुल गई।
प्रेमिका-प्रेमी को एक साथ देख प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को बंधक बना लिया। बिजली के खंभे में हाथ पैर बांध कर पिटाई करने लगे। इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने भी प्रेमी को पिटना शुरू कर दिया।
थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने कहा कि घटना को लेकर किसी पक्ष से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। सूचना पर घटनास्थल पहुंच पुलिस ने प्रेमी को मुक्त करा दिया है।
अगर कोई पक्ष प्राथमिकी दर्ज कराता है, तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है। जब आवेदन आएगा तो कार्रवाई होगी।