BIHAR BHOJPUR-टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत तरी मुहल्ला, खाराकुआं इलाके में मंगलवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी। घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल 16 वर्षीय छात्र अंशु कुमार तरी मुहल्ला, खाराकुआं निवासी दुकानदार शेखर कुमार का पुत्र बताया जाता है।
छात्र के दाएं हाथ में गोली लगी है। वह दसवीं का छात्र हैं।बताया जा रहा है कि अंशु कुमार बाजार से चना खरीद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान हथियारबंद बदमाश फायरिंग करते हुए जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने घर के समीप ही छात्र को गोली मार दी और फरार हो गए ।
इसी बीच किसी ने वारदात की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव सदर अस्पताल पहुंच गए और घायल से पूछताछ की। फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल सका हैं। घायल छात्र के पिता शेखर कुमार के अनुसार उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस छानबीन कर रही है। वारदात को लेकर अफरातफरी मची हुई है।