DESK-हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणू चौधरी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक महिला उनके साथ मारपीट करती दिखाई दे रही है।
यह वायरल वीडियो और तस्वीरें उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वायरल क्लिप में एक महिला हरियाणवी सिंगर रेणू चौधरी के साथ सड़क पर मारपीट करती दिखाई दे रही है।
वायरल क्लिप पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल क्लिप में एक महिला हरियाणवी सिंगर रेणू चौधरी के साथ सड़क पर मारपीट करती दिखाई दे रही है.
बताया जा रहा है कि हरियाणवी सिंगर रेणू चौधरी की महिला ने अपने पति के साथ अवैध संबंध के आरोप में पिटाई की.वायरल हो रहे क्लिप में साफ दिख रहा है कि महिला सिंगर के बाल पकड़कर घसीटते हुए उसकी पिटाई कर रही है.
इस दौरान हरियाणवी सिंगर रेणू चौधरी के पति भी मौके पर दिखाई दिए.हालांकि वायरल क्लिप बीते 25 सितंबर का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो व फोटो के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.पिलखुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि दो महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.
शिकायत पर 2 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.आपको बता दें कि हरियाणा में 'बहू जमीदार की' जैसे गाने गाकर मशहूर हुई सिंगर रेणू चौधरी हापुड़ जनपद के पिलखुआ कस्बे में काफी समय से रहती हैं, लेकिन अब पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.