बदमाशों की संख्या 4 बताई गई है, जो दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश पिस्तौल लहराते हुए मोहनपुर की ओर फरार हो गए।
रिंकू की मौत मौके पर ही हो गई, हालांकि लोग उसे शहर के एक निजी क्लीनिक पर ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अब तक घटना का कारण पता नहीं चल सका है।
रिंकू चौधरी रात करीब 10 बजे के आसपास काशीपुर स्थित अपने रॉयल क्लीनिक के पास दरवाजे पर अकेले ही बैठे थे। इसी दौरान मोहनपुर की ओर से दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश पहुंचे। बाइक रोकते ही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
जिससे रिंकू को दर्जन भर से अधिक गोली लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज पर जुटे आसपास के लोगों ने उसे शहर के एक निजी क्लीनिक में ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।