अब soft copy होगी मान्य
सरकार ने इन बदलावों के तहत कहा है कि एक सूचना प्रौद्योगिकी पोर्टल के माध्यम से 1 अक्टूबर 2020 से ड्राइविंग लाइसेंस और e-challan सहित वाहन से जुड़े तमाम दस्तावेजों को रखरखाव किया जाएगा। साथ ही वाहन दस्तावेजों की जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वैध पाए गए वाहनों के दस्तावेजों के बदले physical document की मांग नहीं की जाएगी। आप उसकी सॉफ्ट कॉपी भी दिखा सकते हैं।
इन एप का प्रयोग कर सकते हैं
Digilocker और m parivahan का उपयोग कर सकते हैं।
इन एप्लीकेशन के अलावा कहीं और सॉफ्ट डॉक्यूमेंट मान्य नहीं होगा।
Vehicles rules 1989 में किया गया बदलाव
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस बदलाव की जानकारी साझा करते हुए यह कहा गया है कि मोटर व्हीकल रूल्स 1989 में कई बदलाव किए गए है। विभिन्न संशोधनों के बारे में official website पर जल्द ही सूचना जारी कर दी जाएगी, जिसमें मोटर व्हीकल रूल्स से बेहतर निगरानी और क्रियान्वयन के लिए आगामी 1 अक्टूबर 2020 से कई बदलाव किए गए हैं।