उक्त मामले में बेलदौर थाना में 10 नामजद तथा 15 अज्ञात लोगों के विरुद्धकांड संख्या 228 दर्ज किया गया है. Sp ने बताया कि आरोपित युवक को arrest किया गया. इधर पीड़िता नाबालिग लड़की के पिता के आवेदन पर प्रेमी manoj के विरुद्ध कांड संख्या 227 दर्ज किया गया.
Sp ने बताया कि महिनाथनगर निवासी suresh sharma के पुत्र manoj kumar 15 अगस्त की सुबह लगभग 3.30 बजे अपने पड़ोसी की लड़की kajal kumari (काल्पनिक नाम) को पकड़ कर आपत्तिजनक व्यवहार किया.
इसके बाद महिनाथनगर में ram chandra chaudhary के दरवाजे पर ग्रामीणों की उपस्थिति में manoj को बुलाया गया.जहां ramchandra chaudhri, raghunandan,ashfre, manoj mistri, ranjeet,sanjeet, jitendra,sanoj,pankaj mistri व 10-15 अज्ञात व्यक्ति उपस्थित थे.
Manoj के साथ मारपीट की गयी. लोगों द्वारा नाई brinchi thakur को बुलाकर पंचायत मुखिया shivshankar yadav की उपस्थिति में manoj के सिर का बाल मुंडवा कर एवं मुंह में कालिख पोतकर, शर्ट खोलवाकर गांव में घुमाया गया.