सुबह में लोगों ने नदी किनारे शव को देखा तो सनसनी फैल गई. फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मुफस्सिल थाना के बुल्लेचक निवासी शातिर बदमाश दिवाकर राय की हत्या कर दी गई। उसका शव इसी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के हकीमाबाद ढ़ाब किनारे से रविवार की सुबह बरामद किया गया। संभावना है कि दूसरे गैंग के बदमाशों ने ही दिवाकर की हत्या गोली मारकर कर दी और शव को वहां लाकर फेंक दिया। सदर डीएसपी ने बताया कि दिवाकर पर पूर्व से दर्जनों मामले में थे।