2020/08/17

BIHAR- अस्पताल से नवजात बच्चा हुआ चोरी, सदर अस्पताल में जमकर हंगामा अज्ञात महिला बच्चें को लेकर फरार

BIHAR-शेखपुरा जिला के सदर hospital में एक नवजात शिशु के चोरी होने का मामला सामने आया है। बच्चा चोरी होने के बाद परिजनों ने सदर hospital में जमकर हंगामा मचाया और बच्चा चोर को पकड़ने की मांग करने लगे। बच्चा चोरी की इस घटना ने hospital प्रबंधन को कटघरे में खड़ा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चेवाड़ा थाना के चकन्दरा गांव की एक महिला muskan devi प्रसव कराने बीती रात shekhpura के सदर hospital आई थी।

अज्ञात महिला ने मां की गोद से बच्चे को उठा लिया। नवजात बालक बताया गया।  hospital से नवजात की चोरी की यह पहली घटना है। इस घटना के बाद police तथा hospital प्रशासन ने अपने-अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। नवजात की चोरी करने वाली कथित महिला की पहचान के लिए सदर hospital के cctv फुटेज को खंगाला जा रहा है।

पीड़ित महिला ने बताया उसकी सास खाना लाने गांव गई थी तथा husband chotu prasad दवा लाने गये थे। ward में muskan अपने नवजात को गोद में लेकर बैठी थी। तभी मास्क लगाये एक महिला ward में आई और muskan के husband द्वारा बच्चे को देखने की बात कहकर नवजात को लेकर बाहर निकल गई। काफी देर तक महिला के वापस नहीं लौटने पर muskan ने नवजात की खोज शुरू की तब पता चला नवजात की चोरी हो गई।चोरी हुआ नवजात muskan की दूसरी संतान है।

इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने hospital प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाया है। नवजात की चोरी के बाद जुटे लोगों ने hospital में जमकर हंगामा भी किया। बाद में shekhpura थाना के police अफसर सुजान ali hospital आकर मामले की छानबीन शुरू की।