जख्मी स्थिति में उसे skmch भेजा गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.बताया जा रहा है कि हत्यारे तीन की संख्या में थे। गोली की आवाज सुनकर लोगों ने कुछ दूरी तक उनका पीछा किया, लेकिन सभी पैदल ही भागने में कामयाब रहे।
घटना को लेकर मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि देर रात किसी अनजान व्यक्ति का मोबाइल पर फोन आया। पति यह कहकर घर से निकल गए कि बाहर से आ रहा हूं। काफी समय बीतने के बाद जब वे घर नहीं लौटे तो चिंता होने लगी। तभी घर के बाहर जोर से हल्ला होने लगा कि झामलाल को किसी ने गोली मार दी है।
ग्रामीणों की माने तो दो दिन पहले संजीव से शराब धंधेबाजों द्वारा एक वैन को घेरने को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया हो।इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।