2020/08/17

बिहार-रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था प्रेमी, गांव वालों ने पकड़कर करा दी शादी

BIHAR-munger जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
जहां अपनी lover से मिलने के लिए उसके घर गए प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ कर शादी करवा दी.

 इसके बाद प्रेमिका से दुल्हन बनी युवती को husband के साथ उसे घर भेज दिया गया.इस घटना की मामला सुनते ही  लोग दुल्हा- दूल्हन को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए. 

अब आसपास के इलाके में इस शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है.जानकारी के अनुसार ये मामला मुंगेर जिले के Gangta Police Station क्षेत्र स्थित Ghughaladih Village का है. 


घुघलाडीह गांव निवासी chandra dev sah के 24 वर्षीय पुत्र raushan kumar का और deepak saj की 19 वर्ष पुत्री juli kumari से पिछले 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 

इसी बीच शनिवार की रात को अचानक प्रेमी raushan अपनी प्रेमिका से मिलने अंधेरे में चुपके से उसके घर पहुंच गया.लेकिन लड़की के परिवार वालों को इसकी भनक लग गई.

 इसके बाद परिवार वालों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया ग्रामीणों ने दोंनो की शादी करा दी।ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लेने के बाद दोनों की गांव वालों और परिजनों की आपसी सहमति के बाद  शादी करा दी गई.