2020/08/21

बिहार में मेधावी छात्र ने फांसी लगाकर की सुसाइड,एआइईईई की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया था

BIHAR-MUNGER-जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। हवेली खड़गपुर नगर के वार्ड संख्या-8 के कन्या मध्य विद्यालय के समीप एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर sucide कर ली। 

शुक्रवार की सुबह जब इस मेधावी छात्र के द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की जानकारी परिजनों के साथ मोहल्ले के लोगों में मातम पसर गया।

जानकारी के अनुसार असित पाल का पुत्र रूद्र कुमार पाल देर रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। लेकिन जब सुबह हुआ तो उसे फंदे सयू झूलते देखा। 

रुद्र ने एआइईईई की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया था। बंगाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढाई कर रहा था और लॉक डाउन की वजह से कॉलेज बन्द रहने से फिलहाल खड़गपुर स्थित घर पर ही परिवार के साथ रह रहा था। फिलहाल खड़गपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।