2020/08/21

समस्तीपुर में सुबह 6-10 तक मांस-मछली, सब्जी व 12 से 4 बजे तक खुलेंगी किताब, कपड़े की दुकानें

BIHAR-samastipur-लॉकडाउन के दौरान लोगों की बढ़ती लापरवाही व बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन अवधि तक के लिए दुकानों के खुलने का समय तय किया गया है। इसको लेकर कलेक्ट्रेट वीसी रूम में शुक्रवार को डीएम शशांक शुभंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बाजार में मांस-मछली, मुर्गा, अंडा व फल-सब्जी की दुकानें सुबह 6-10 बजे दिन तक खुली रहेंगी। 


वहीं अनावश्यक दुकानों व प्रतिष्ठानों में किताब, स्टेशनरी, जूता-चप्पल, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन, क्रॉकरी, कपड़ा, रेडिमेड, फर्नीचर, हार्डवेयर व अन्य दुकानें व प्रतिष्ठान 12 बजे दिन से 4 बजे शाम तक खुलेंगी। जबकि आवश्यक सेवाओं में कृषि यंत्र व कृषि से संबंधित पशुचारा व दवा से संबंधित दुकानें, किराना, दवा दुकान, निर्माण सामग्री, डेयरी के आउटलेट, गैरेज, मोटर मशीन की दुकानें व अन्य आवश्यक दुकानें खुली रहेंगी।


जबकि मॉल, सिनेमाघर, जिम आदि पूर्व की तरह बंद रहेंगे। इस दौरान डीएम ने बताया कि पेट्रोल पंप के खुलने का समय निर्धारित नहीं है। पर पेट्रोल पंप पर हेलमेट, सीटबेल्ट व मॉस्क नहीं पहने हुए चालक को किसी भी सूरत में तेल उपलब्ध नहीं कराना है। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।बताया गया कि ये निर्देश नगर क्षेत्र, जिला व प्रखंड मुख्यालय में 6 सितंबर तक लागू होंगे। वहीं डीटीओ, एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, तीनों नगर क्षेत्र में ईओ व जिलाभर में एसपी निर्देश का पालन सुनिश्चित कराएंगे।